इटावा के थाना क्षेत्र के टङवा काछियान में महिला समेत तीन लोगों को डंडों से पीटा, पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की।
बकेवर थाना क्षेत्र के टडवा काछियान में नामजद लोगों ने एक महिला सहित तीन लोगों को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम निवासी अमृत लाल ने गुरुवार 10 बजे बताया कि उसके खेत में सब्जी की फसल खड़ी है। गांव का ही नामजद युवकों ने खेत में घुसकर कर फसल को नष्ट करने लगा, जब उसने रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। फोन करके अपने अन्य समर्थको को बुला लिया। वह अमृत लाल को मारने पीटने लगे वही खेत पर मौजूद अमृत लाल की पत्नी सरिता व पुत्र सूरज बचाने आया तो उन लोगों को भी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने घायलों का बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करने के बाद अमृत लाल के प्रार्थना पत्र पर आदित्य कुमार, रिंकू, आकाश कुमार के अलावा पुजारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।