विद्युत व्यवस्था चरमराई,15 दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन #UPPCL DM Etawah

इटावा के पहाड़पुर गांव में विद्युत व्यवस्था चरमराई 15 दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा, भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान, विद्युत आपूर्ति नहीं आने को लेकर एक दर्जन से अधिक आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर से बकेवर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे ,और विद्युत उपकेंद्र परिसर में ट्रैक्टर खड़ा करके धरने पर बैठकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई , ग्रामीण बोले कई बार मौखिक और लिखित विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया है जिसको लेकर आज धरने पर बैठे हैं अगर ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा जल्द से जल्द नहीं बदलवाया गया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया है। धरने पर बैठे ग्रामीणों से विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए एक दिन का समय मांगा है इसके बाद करीब 5 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!