भूम विवाद मामले में चकबन्दी लेखपालों की भूमिका पर उठे सवाल

इटावा के भरथना तहसील क्षेत्र में भूमि विवाद के अधिकतर मामालों में चकबन्दी लेखपालो की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं राजस्व कर्मियों ने गांव के दलालों से मिलकर चकबंदी के अंतर्गत खेत का रकवा कम कर आबादी बताकर दलालो को दी जा रही है जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।


इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव की पीङिता संध्या व अर्चना समेत आधा दर्जन से अधिक किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत देते हुए बताया कि उसके चार बीघा 17 डिसमिल खेत में से रकबा कम कर दिया है और आबादी में निकाल कर दलालों से सांठगाठ कर जगह दे दी है और गांव के ही दलाल जबरन खेत में पक्का निर्माण कर रहे हैं लेखपालों की साठ गांठ से नया विवाद पैदा कर दिया गया है। पीडिता ने कहा कि खेत का रकबा पूरा करने और खेत में अवैध पक्का निर्माण को रोके जाने की महिलाओं ने इटावा डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ल और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!