इटावा के इकदिल थाना इलाके के फूफई आगरा कानपुर सिक्सलेन ओवर ब्रिज पर रात में ईटों से भरे ट्रक और ट्रेलर की बीच भयंकर टक्कर हो गई इस हादसे में ट्रेलर चालक और खालसी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है वही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल चालक और खालसी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में घायल ट्रेलर चालक बबलू पुत्र अख्तर निवासी झारखंड हजारीबाग पद्मा ने बताया कि किशनगढ़ राजस्थान से पाउडर लाकर टाटा चाय बादशाह जा रहा था जैसे ही बुधवार और शुक्रवार की रात्रि में थाना इकदिल क्षेत्र के फूफई के पास पहुंचा कि तभी आगे चल रहे ईटों से भरे ट्रक में अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके चलते अनियंत्रित होकर ट्रक में भयानक टक्कर हो गई जिसमें प ट्रेलर के आगे के हिस्से के परखर्च्चे उड़ गए वहीं चाल समेत खालसी आफताब गिरङी जिला निवासी घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद ईटों से भरे ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।