इटावा के भरथना मल्होसी में श्रीमद् भागवत कथा की हवन पूजन सामग्री नहर में विसर्जन के वक्त युवक डूबा, कई घंटे बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया।

भरथना थाना क्षेंत्र के मल्होसी गांव में श्रीमद् भागवत कथा की हवन पूजन सामग्री नहर में विसर्जन करने के वक्त युवक डूब गया। कई घंटे बाद गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत कर युवक के शव को बरामद नहर से कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। गुरुवार सुबह 7 बजे जानकारी मिली कि मल्होसी गांव निवासी आलोक 28 वर्षीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद हवन पूजन सामग्री बची हुई नहर में विसर्जन करने के वक्त नहर के गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से डूब गया। युवक की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।