Etawah UP: दिनदहाङे घर से 7 वर्षीय बालक को महिला लेकर लापता, बालक की मां ने किया ऐसा कृत्य, पुलिस को खूब छकाया देखें रिपोर्ट

इटावा के बकेवर थाना  इलाके मे लखनासे दिनदहाड़े एक 7 वर्षीय बालक के घर के बाहर चक्की दुकान से लापता हो जाने की घटना ने पुलिस को खूब छकाया।बाद में बालक को आगरा में रहने वाली  उसकी  मां ने फोन से बालक  किसी युवती से लिवा  जाने की बात बतायी।। मां की तरफ से फोन आने के बाद पुलिस ने राहत की समझ ली। बालक के लापता होने की सूचना पर पूरे जनपद में वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। पति-पत्नी के विवाद में चल रहे होने के कारण पत्नी ने किसी युवती  के माध्यम से बच्चे को उठवा लिया जाने की बात सामने आई।

 बकेवर थाना क्षेत्र के  कस्बा लखना  में आदर्श नगर मोहल्ला में  मानसी गेस्ट हाउस के पास स्थित रहने वाले राजकुमार चक्की वाले का 7 वर्षीय  नाती शनिवार  दोपहर ढाई  बजे के करीब घर के बाहर लगी चक्की पर बैठे होने के दौरान से अचानक लापता हो गया। उसको कोई युवती फोन पर बात करते हुए चक्की पर बैठ कर अपने साथ ले गई। बालक के बाबा राजकुमार  चक्की पर काम कर रहे थे। कुछ देर बाद जब बालक दिखाई नहीं पड़ा। तो उन्होंने खोजबीन की। बालक को घर के अंदर देखा तो भी नहीं कोई पता नहीं चला। बालक की दादी ललिता ने बताया कि बालक दो बजे स्कूल से आकर खाना खा कर बाहर बाबा के पास चक्की पर आकर बैठ गया था।

  काफी देर बालक की खोज दिन करने के बाद राजकुमार ने डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना दी। 112 पुलिस ने मामले की सूचना बकेवर थाना व लखना चौकी पुलिस को दी। दिनदहाड़े घर के बाहर से  बालक के गायब हो जाने  की सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी, डायल 112 पुलिस लखना चौकी पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची तथा वहां मामले की छानबीन करने लगी। बालक लापता होने  की सूचना जिले पर मिलने पर एसएसपी ने तत्काल पूरे जिले में लग्जरी वाहनों की चेकिंग के निर्देश दे दिए थे। इस पर पुलिस कई जगह वाहनों की चेकिंग करने में भी जुट गई थी। थाना प्रभारी पीड़ित के पास से जानकारी ले रहे थे। उसी समय तकरीबन घटना के एक घंटे बाद राजकुमार की पुत्रवधू रेखा ने किसी के माध्यम से फोन करके बालक ईशांत अपने साथ लेवा ले जाने की जानकारी दी।तब पुलिस ने राहत की सांस ली।

  राजकुमार के पुत्र भूपेंद्र की आगरा के पास कहीं ससुराल है पुत्र व पुत्रवधू आगरा में स्वास्थ्य विभाग में ही  संविदा पर कार्यरत हैं। पुत्र भूपेंद्र व पुत्रवधू रेखा के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है दोनों ही अलग-अलग रह रहे हैं भूपेंद्र के दो बच्चे हैं। जिसमें से बेटा ईशांत 7 साल का पुत्री हर्षिता 3 साल की दोनों बच्चे कुछ माह पहले लखना में अपने बाबा दादी के पास ही रहते थे।करीब तीन  माह पहले बच्चों की मां रेखा ने बकेवर थाना पुलिस से बच्चे दिलाने की शिकायत भी की थी। बाद में  3 वर्षीय पुत्री हर्षिता  को मां रेखा अपने साथ लिवा ले गई थी पुत्र को भी ले जाना चाहती थी। परंतु पुत्र उसके साथ नहीं गया था। 

  थाना प्रभारी बकेवर इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया बालक के लापता होने  के बारे में जानकारी मिली थी। बालक को  उसकी मां ने अपनी किसी परिचित के माध्यम से लिवा ले गयी हैं माँ ने कुछ देर बाद फोन करके सूचना दी है।  पूरे मामले की जांच की जा रही है राजकुमार के पुत्रवधू व पुत्र के बीच अलगाव का विवाद चल रहे होने की जानकारी मिली है इसी के तहत आगरा से  मां ने किसी महिला को भेजकर  बाहर दुकान पर बैठे बच्चे को धोखे बुला लिया है। पूरे मामले की छानबीन की  जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!