चाय नाश्ता की गुमटी में लगी भीषण आग,बाइक समेत सारा सामान जलजर खाक

Etawah News: थाना क्षेत्र के बाहरपुरा नहर पुल के पास चाय नास्ते की लकङी की गुमटी में लगी आग, बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक, अग्निकांङ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहरपुरा नहरपुल के पास चाय नास्ते की गुमटी मे भीषण आग लग गयी। बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। राजवीर सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में बाइक सहित करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया हालांकि तब तक सारा सामान जल चुका था आग लगने के करणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बुधवार सुबह 8बजे सोशल मीडिया पर आग का वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी हुई है। अग्निकांड का वायरल वीडियो मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!