इटावा के बकेवर इलाके मे युवकों ने असलहा के साथ प्रदर्शन का वीङियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर ङालकर किया वायरल किया है।
बकेवर इलाके के युवकों ने असलहा के साथ प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। असलहा प्रदर्शन रुकने का नाम नही ले रहा है।असलहा लहराते हुए वीडियो सोशल मीङिया पर वायरल कर दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो मे पांच युवक दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक बात हमारी पक्की बराबरी तुम नहीं कर पाओगे गाने पर असलहा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वही दूसरे वीडियो मे एक अकेला युवक नदी के किनारे बात पुरानी पर मिट्टी डाल आ गया बेबी नया साल गाने पर प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा हैं। असलहा के साथ रील बनाना इनके लिए शौक बना चुका हैं। सोमवार देररात करीब 8 बजे सोशल मीङिया फेसबुक प्लेट फार्म पर असलाह के साथ प्रदर्शन का वीडियो की जानकारी मिली हैं। उक्त पूरे मामले की पुलिस जांच के बाद खुलासे मे पता चलेगा।इस बाबत मे G-NEWS18 पुष्टि नही करता हैं।