Etawah accident : नीलगाय  की टक्कर से ई रिक्शा पलटी,पांच लोग घायल

इटावा के लखना रेंज कोठी के आगे लालपुल के पास नीलगाय की टक्कर से ईरिक्सा पलटा, पांच लोग घायल हो गये।

लखना रेंज कोठी के‌ आगे लालपुल के पास मंगलवार देरशाम 5 बजे नीलगाय की टक्कर से ईरिक्सा पलट गया। हादसे मे पांच लोग घायल हो गये। ई रिक्शा चालक कमलेश दादरा चकरनगर निवासी ने बताया कि लखना कस्बे से सवारियों को बैठा चकरनगर की ओर जा रहा था जैसे ही लखना रेंज कोठी के आगे लालपुल के पास पहुंचा कि तभी जंगलों की तरफ से आ रही नीलगाय ई रिक्शा से टकरा गई,टक्कर लगने से ई रिक्शा सङक के किनारे खुदी पङी नालियों में पलट गई,हादसे में ई-रिक्शा पर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी, राहगीरों ने ईरिक्सा को सीधाकर सवारियो को बाहर निकाला। हादसे मे मुस्कान ,राजू दीक्षित,रुचि, मुन्नी देवी निवासीगण कुंवरा भरथना और दीपिका त्रिपाठी ग्राम बछेङी गंभीर रूप से घायल हो गयी।लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालपुल की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!