कल देशभर में वट सावित्री की पूजा सुहागन जो है वह कर रही थी लेकिन यूपी के इटावा में कुछ ऐसा हुआ कि भगदङ सी मच गयी। दरअसल यहाँ पर मधुमक्खियां के झुंड ने महिलाओं के ऊपर अटैक कर दिया जिसके बाद अफरा तफरी कैसी मच गयी। देखिए चीखपुकार मची है हर कोई जान बचाता नजर आ रहा है बच्चे दर्द से चीख रहे हैं बच्चे बचाने की गुहार लगा रहे हैं ,यह तस्वीरें यूपी के इटावा की हैं। जहाँ मधुमखियों ने पूजा करने गयी महिलाओं पर हमला बोल दिया दरअसल अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं, इसी क्रम में सौ से ज्यादा महिलाएं और उनके परिजन शहर के कंपनी बाग स्थित के वट वृक्ष के पास इकट्ठा हुए, पूजा के दौरान जब अगरबत्तियों और धूप से धूआ उठा, तो पेड़ पर बने मधुमक्खियां के विशाल छाते में हलचल शुरू हो गई,कुछ ही पलो मे हजारो मधुमखियों ने वहाँ मौजूद लोगो पर टूट पङी, हमले के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिलाएं भाग रही हैं। कोई पार्किंग में खड़ी कारों में घुस गया तो कोई पार्किंग की कैंटीन में जाकर छिपा। वहाँ मौजूद इसके वावजूद करीब चार दर्जन से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियां ने डंक मार दिया। लोगों के चेहरे हाथ पीट पर सूजन आ गई और कई लोगों की हालत बिगड़ गई।