बकेवर के नगला हरि में हुए भीम जागरण में रातभर झूमे श्रोता

इटावा के बकेवर नगला हरि गांव में डॉ० बी आर भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वाधान में भीम जागरण का आयोजन किया। गायक कलाकारों ने बाबा साहब और भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर गीत प्रस्तुत किए।

बकेवर के नगला हरी गांव स्थित डॉक्टर बी आर अंबेडकर समिति के तत्वाधान में भीम जागरण का भव्य आयोजन किया गया। गायक कलाकार निशा बौद्ध और पिंकी बौद्ध आदि कथा वाचको ने गीतों के माध्यम से संविधान शिल्पकर डा.भीमराव आंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। भीम जागरण का उद्घाटन प्रो० धर्मेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। बाबा साहब और भगवान गौतम बुद्ध की चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को पूरा देश श्रद्धा भरे हृदय से स्मरण कर रहा है। संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरा देश चल रहा है। हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने सभी का अधिकार संविधान द्वारा सुनिश्चित किया और सबका साथ सबका विकास की नींव रखी। आयोजन समिति ने सभी अथितियों का बाबा साहब और भगवान गौतम बुद्ध का पटिका पहनाकर कर सम्मान दिया। कमेटी पदाधिकारी अजीत सिंह अखिलेश अमित कुमार विवेक सिंटू इसके अलावा पूर्व प्रधान बृजेश दोहरे, गौरव कुमार समाज सेवी, कार्यक्रम संचालन राज नारायाण बौद्ध ने किया इसके अलावा जेडी उर्फ जितेंद्र दोहरे, संदीप गौतम मास्टर राजवीर सिंह, मास्टर अजीत सिंह,अजीत कुमार सोनू, लक्ष्मी, सुजाता भारी संख्या मे श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!