बकेवर अम्बेडकर नगर घर से निकला किशोर लापता, दी तहरीर
बकेवर थाना कस्बा के अम्बेङकर नगर घर से निकला किशोर लापता। दी तहरीर, दीपक कुमार अंबेडकर नगर बकेवर निवासी ने रविवार देर रात 8:30 बजे बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा अर्पित दिनांक 16मई 2025 को घर से निकला था। इसी दौरान वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया। देर शाम तक उसके घर न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परेशान परिजनों ने तमाम संभावित ठिकानों पर उसकी खोजबीन की। सुराग न लगने से निराश होकर पिता दीपक कुमार ने थाने जाकर बेटे के गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने किशोर की तलाश शुरु कर दी हैं।