इटावा में प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती की मार,लोगों में आक्रोश Chief Minister Office Uttar Pradesh  UPPCL Office

इटावा में बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बकेवर विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन औनू के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन।

बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन औनू के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह तोमर के नेतृत्व में शनिवार दोपहर 1बजे बकेवर विद्युत उपकेंद्र पर पदाधिकारी और किसानों व महिलाओं ने धरना प्रदर्शन दिया। जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह तोमर औसान सिंह प्रदेश प्रभारी,रेशमा देवी देवेंद्र सिंह राजावत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पाल सभासद राहुल आदि ने बताया कि बेरी खेड़ा दिलीप नगर नसीदीपुर महेवा लखना समेत क्षेत्र के तमाम किसान बिजली कटौती से परेशान है। और उनकी मूंग उर्द मक्का की फसलें सिंचाई के अभाव से सूख रही। कहां कि सिंचाई के लिए बिजली कटौती के चलते दो-तीन घंटे भी नहीं मिल पा रही है ,आक्रोशित किसानों ने बकेवर विधुत उपेंद्र में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की और कटौती बंद करने की मांग की है ।वहीं भरथना तहसीलदार राजकुमार सिंह बकेवर विधुत उपकेन्द्र पहुंचे, उन्हे भरथना उप जिलाधिकारी और डीएम को संबोधित ज्ञापन युनियन ने सौपा। इसके बाद धरना समाप्त हुआ जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन व्यापक स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!