Ayushman Bharat Yojana : उत्तर प्रदेश के इटावा के डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय इन दिनों परेशान हैं. हमेशा विवादों के घेरे मे रहने बाला सरकारी अस्पताल कभी मारपीट तो कभी रिश्वत लेने के आरोपों और कभी निजी अस्पतालों के लिए काम करने वाले एजेटों से परेशान हैं,सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को बहला फुसला कर निजी अस्पताल में दाखिल कराने तो कभी मोटा मुनाफा कमाने का चर्चा में बना रहता है. सवालों के घेरे में सरकारी अस्पतालों का लचर सिस्टम भी है. वहीं दाईपुर इकदिल निवासी दम्पति से ङां० भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र ने ऑपरेशन कराने के नाम पर 4500 रुपए की ठगी कर ली,ना तो पीड़िता का ऑपरेशन हुआ ना ही आयुष्मान मित्र रुपये वापस कर रही हैं। पीड़िता जिला अस्पताल परिसर में अपने दर्द से करह रही थी। तभी इस दौरान संवाददाता से सामाना हुआ जब दर्द को पूछा तो पीड़िता राधा देवी व श्रीकृष्ण के दर्द व गरीबी से रो पङी,लचर सरकारी सिस्टम को इस दर्द से कोई फर्क नहीं नही पङा। इटावा जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ल जिला सरकारी अस्पताल लचर सिस्टम को कर पाये सही? देखे खास रिपोर्ट