भरथना तहसील समाधान दिवस में DM और SSP ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 47 शिकायतें आई 5 का हुआ निस्तारण
भरथना तहसील समाधान दिवस शनिवार सुबह 10 बजे से शुरु हुआ और दोपहर 2 बजे तक DM सुभ्रांत कुमार शुक्ल और SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुनी। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसएससी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, तहसील समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया । डीएम ने कहा कि IGRS की शिकायतों में भरथना तहसील की रैंक सबसे खराब हैं। इस दौरान जिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव सीओ अतुल प्रधान तहसीलदार राजकुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि इसके अलावा जनपद के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और थाना प्रभारी भरथना बकेवर लवेदी आदि मौजूद रहे।