इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र लखना भोगनी नहर पटरी पर बङा हादसा,तेज आंधी तूफान के बीच हाई टेंशन लाइन टूटकर गिरने से कबाङ व्यावसायी दुकानदार की करंट से दर्दनाक मौत हो गयी ।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा।

बकेवर थाना क्षेत्र के लखना भोगनी नहर पटरी पर रविवार सुबह 8 बजे बड़ा हादसा हो गया. तेज आंधी तूफान आने के दौरान कबाङ व्यावसायी के ऊपर हाई टेंशन लाइन टूटकर गिरने के बाद दुकानदार उसकी चपेट में आ गया. करंट लगने से कबाङ व्यावसायी मनोज चक उर्फ कल्लू उम्र 46 बर्ष पुत्र उमाशंकर खेङा मुहाल लखना की दर्दनाक मौत हो गई, परिजन आनन- फानन मे बकेवर 50 शैय्या अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.चिकित्सक ङाँ० अजय मौर्य ने जांच परीक्षण करने के बाद मृतक घोषित कर दिया।मृतक के भतीजे अभिषेक ने बताया कि चाचा सुबह भोगनी नहर की पटरी पर कबाड़ की दुकान खोलने गए थे तभी तेज आंधी तूफान आ गया और हाई टेंशन लाइन टूट कर ऊपर गिरने से करंट लगने के चलते मौत हो गई है। चिकित्सक की सूचना पर मौके पर पहुंचे लखना चौकी प्रभारी हाकिम सिंह और बकेवर कस्बा प्रभारी संजय कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई मृतक को पोस्टमार्टम भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। मृतक की पत्नी रानी और दो बेटी बेटू और अंकिता इसके अलावा बेटा अनमोल का रो-रो कर बुरा हाल है वही इस घटना से कस्बे में शोक की लहर दौड़