बकेवर। थाना क्षेत्र के मडैया दिलीप नगर में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बकेवर थाना क्षेत्र के मडिया दिलीप नगर में मंगलवार देररात 9:00 बजे घर की झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी है।युवक की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।मङैया दिलीप नगर निवासी शैलेंद्र उम्र (18) पुत्र गुबेर सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की झोपड़ी में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। सूचना पर थाना पुलिस और फॉरेंसिंग टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने फांसी लगा ली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।