ऑटो पीछे से ट्रक में घुसा, महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल

बकेवर। थाना क्षेत्र के गोमती पेट्रोल पंप आगरा कानपुर सिकसलेन 19 पर ऑटो पीछे से ट्रक में घुसा, महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये।राहगीरो की मदद से घायलो को 50 शैय्या अस्पताल मे भर्ती कराया।

बकेवर थाना क्षेत्र के गोमती पेट्रोल पंप आगरा कानपुर सिक्सलेन 19 पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ऑटो पीछे से ट्रक में घुस गया हादसे के बाद ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई एक महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये, रहागीरी की मदद से घायलों को एंबुलेंस से बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। हादसे में ऑटो पर सवार विनोद कुमार पुत्र बाबूराम जसवंत नगर इटावा निवासी अपनी ससुराल फफूंद जा रहे थे और उदयवीर प्रजापति पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह भरतपुर उसराहार निवासी अहमदाबाद से घर आ रहे थे प्रवेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल अंदावा महेवा निवासी अहमदाबाद से घर वापस आ रहे थे। और सरिता लखना इसके अलावा ऑटो चालक आकाश पुत्र अतर सिंह ग्राम कांकरपुर इकदिल निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद ऑटो चालक आकाश की गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!