इटावा: बिजौली प्रधान ढाबा NH19 पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर पांच व्यक्ति घायल, कार खाई मे पलट गई।
बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिजौली प्रधान ढाबा NH19 से गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। कार मे सवार चार व्यक्ति और साइकिल सवार समेत मे पांच व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। कार और साइकि छतिग्रस्त हो गयी। देररात7बजे तक घायलों के नाम पता की जानकारी नहीं मिल पाई हैं।